आज के "मन सुंदर" के एपिसोड में कुछ दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है। नाहर अपनी खोई हुई यादें धीरे-धीरे वापस पा रहा है और अतीत की घटनाओं को याद कर रहा है। रूही उसकी मदद करती है ताकि वह और ज्यादा याद कर सके। तभी अचानक अग्नि की एंट्री होती है, जो नाहर और रूही को एक साथ देखकर जलन महसूस करती है। इससे पहले कि कुछ और हो, अग्नि नाहर और रूही के रिश्ते को बर्बाद करने की योजना बनाती है। बाद में अग्नि, क्लाइंट के लिए बनाई गई साड़ी में गोंद मिलाकर सभी कपड़े खराब कर देती है। अब देखना होगा कि रूही और नाहर इस स्थिति को कैसे संभालते हैं|
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode